देखिए क्या हुआ जब सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को किन्नरों ने साड़ी पहना कर सड़क पर नचाया, जानिए क्या है पूरा मामला |
Sahara India Kinar News, Sahara India News, Sahara India News Today In Hindi, Sahara India High Court News Today, Sahara India Ka Paisa Kab Milega, Sahara India Ki Agli Sunvai Kab Hai, Sahara India Paisa vapas kab dega, Sahara India Latest News Today 2022, Sahara India Refund, Sahara India Case 2022 ||
Sahara India News Today
देश के सभी जगहों पर अलग-अलग हिस्सों में चाहे वह बिहार और चाहे वह यूपी हो सभी जगह देश में गरीब जनता जो अपनी मेहनत की कमाई एक एक रुपए करके जमा करके सहारा इंडिया में जमा किए हैं। उन सभी का पैसा अब उनका मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भी वापस नहीं मिल रहा है। इसी बीच मुजफ्फरपुर में सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक को लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट (Sahara india News Today) है क्या हुआ जब ? सहारा इंडिया की शाखा प्रबंधक को किन्नर के द्वारा साड़ी पहना कर रोड पर नचाया गया तो।
सहारा इंडिया WhatsApp Group को
Sahara India News Today
दरअसल यह मामला मुजफ्फरपुर कहां है। जहां पर किन्नरों द्वारा सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक को साड़ी पहना कर नचाया गया। मामला ब्राह्मण पुत्र थाना क्षेत्र जूरण छपरा का है। हंगामा कर रहे किन्नरों के द्वारा इस जगह पर मेन रोड को भी जाम कर दिया गया। हंगामा कर रहे हैं किरणों के द्वारा बताया गया कि हमारा पैसा सहारा में लगभग 10 सालों तक जमा कराया गया लेकिन जब हमारा पैसा 2021 में पूरा हुआ तो उसे वापस नहीं किया गया और इस तरह डालते हुए हमारा पैसा को 1 साल हो गया है। लेकिन जब भी पैसे की बात करती हूं तो शाखा प्रबंधक हम लोगों को उल्लू बना कर समय टलता जा रहा है। Sahara India Latest News Today
सहारा ऑफिस को बंद करा किया प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किन्नरों की एक टोली सहारा इंडिया कंपनी के पास पहुंची थी। लेकिन इस बार भी उन्हें पैसा नहीं मिला और दोबारा आने के लिए कहा गया। तो किन्नरों ने गुस्सा में शाखा प्रबंधक को बंधक बना कर जूर्ण छपरा मेन रोड को जाम कर घंटों प्रदर्शन किए। और यहां स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के शाखा प्रबंधक को साड़ी पहना कर रोड पर नचाने लगा। किन्नरों की इस प्रदर्शन के चलते रोड पर काफी अफरातफरी मचा रहा।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर हाजिर हो गई। जब पुलिस ने जाम हटाने के लिए प्रयास किया तो किन्नरों के द्वारा और भी उद्रग्र प्रदर्शन होने लगा। मामला यहीं तक नहीं रहा इसके बाद किन्नरों ने नंगी स्थिति में होकर प्रदर्शन करने लगे। और यह कारनामा देख कर पुलिस पीछे हट गई। हालांकि यह मामला पुलिस वरीय अधिकारी के द्वारा किन्नरों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
किन्नरों के हजारों रुपए हैं बाकी
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी सहारा, जिसमें लगभग करोड़ों लोगों का पैसा फसा हुआ है। और यही मामला मुजफ्फरपुर में देखने को मिला, किन्नरों के द्वारा यह बताया गया कि हमारा पैसा लगातार 10 सालों से सहारा इंडिया में जमा होता आ रहा है। लेकिन जब हमारा पैसा देने की बात आए तो सहारा इंडिया मुकर रहा है। और बार-बार हमें टहला रहा है। किन्नरों के अंतिम भुगतान की तारीख 2021 लास्ट तक बताई जा रही है। किन्नरों के द्वारा बताया गया कि जब सहारा इंडिया पर केस चल रहा था तो हम से पैसा क्यों जमा करवाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हम सहारा इंडिया से हर हाल में पैसा अपना वापस लेकर रहेंगे।
सहारा इंडिया सुप्रीम कोर्ट न्यूज़ – यहाँ से पढ़े
सहारा इंडिया में पैसा पैसा 2022 के अन्त तक किए जाएंगे वापस
जब मीडिया वालों ने तारा इंडिया के प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि किन्नरों ने 10 साल से पैसा जमा करवाया था। और इन सभी का पैसा 2021 में मिलना था। लेकिन कोर्ट में जाने के चलते इन सभी का पैसा नहीं मिल रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 2022 के अंत तक हर हाल में सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा वापस होगा।