सहारा इंडिया में देशभर में लाखों लोगों का निवेशकों का पैसा फंसा, निवेशकों की जमा पूंजी नहीं लौटाने से सहारा के खिलाफ आक्रोश बढ़ा। Sahara India Today News

Sahara India Today News

|| Sahara India News, Sahara India High Court News Today, Sahara India Ki Agli Sunvai Kab Hai, Sahara India Refund, Sahara India News Today, Sahara India Latest news Today 2022, Sahara India Today News, Sahara India News, Sahara India ||

सहारा इंडिया Sahara India प्राइवेट कंपनी में देश भर के लाखों ऐसे निवेशक हैं जिनका पैसा फसा हुआ है। वही सहारा का कहना है कि सहारा पैसा सभी निवेशकों का लौट आना चाहती है लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी ने यह पैसे अपने पास रखा हुआ है। जिसके चलते सहारा के निवेशक का पैसा नहीं मिल रहा है। कई साल बीत जाने के बाद निवेशक को अपनी रकम का इंतजार करना पड़ रहा है। कई निवेशक के बच्चे स्कूल पढ़ाई रुक चुकी है। एवं कई बच्चियों की शादी भी रुकी हुई है।

सहारा इंडिया WhatsApp Group को
यहां से Join करें

Sahara India Today News

सहारा के द्वारा पैसा नहीं दिए जाने से भारत के सभी जगह पर और मार्केट में इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठेला वाले से लेकर जितने भी मजदूर भाई हैं जो अपना पैसा एक ₹1 करके सहारा में जमा किए थे वह अब तक बेरोजगार की स्थिति में है। इसका मुख्य कारण यह है कि उनका जीवन भर की पूंजी सहारा में फंसा हुआ है। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

इसका मुख्य कारण यह है कि उनका जीवन भर का पूंजी सहारा इंडिया में हंसकर रह गया है उनकी स्थिति डांवाडोल हो गई है। और इसका सीधा असर उनके गृहस्थ जीवन और पूंजी पर पड़ा है। कई लोग का महाजन के डर से बाजार में दुकान नहीं खुल रहा है। और कई लोग सुधारों के चुंगल में फंस कर अपनी पूरी जमा पूंजी सूदखोर को लेकर परेशान है। पूरे घाटशिला अनुमंडल में लगभग एक सौ करोड़ निवेशकों का सहारा इंडिया में पैसा फंसा हुआ है। Sahara India Today News

सहारा इंडिया का हेल्पलाइन नंबर – यहाँ से देखे

निवेशकों को ऑफिस में टहलाया जा रहा है

आपको बता दें कि निवेशकों को आज कल ऑफिस में चलाया जा रहा है कई एजेंट के द्वारा उन्हें भी धमकी दी जा रही है एजेंट के द्वारा धमकी दी जाती है कि अगर ज्यादा तूल दोगे तो पैसा डूब जाएगा। जादूगोड़ा यू सील के पूर्व कर्मी की पत्नी पूर्व मुखिया निम्मी देवगन ने बताया कि मेरे पति के रिटायरमेंट का पूरा पैसा ₹800000 लगभग में सहारा इंडिया में जमा है। और लगभग 1 साल हो गया है हमें एमआईएस का पैसा भी नहीं मिल रहा है इससे हमारा पूरा परिवार टेंशन में है और जल्द से जल्द पैसा नहीं मिला तो हमें कानून का सहारा भी लेना पड़ेगा। Sahara India Today News

निवेशकों ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि अगर पैसा नहीं मिला तो सहारा कार्यालय में जाकर परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी निवेशक दे रहे हैं। जिसके लिए सहारा परिवार के एजेंट एवं फ्रेंचाइजी मैनेजर जिम्मेदार होगा इसी प्रकार की कई निवेशक ने बताया कि आंदोलन का ही एक रास्ता अब बचा हुआ है। लेकिन आंदोलन के बाद भी सरकार आंख मूंदे हुए हैं। इसी प्रकार कई निवेशक ने बताया कि बसहारा इंडिया के एजेंट और फ्रेंचाइजी मैनेजर के पास अकूत संपत्ति है वह नई नई गाड़ियां निकाल रहे हैं और घूम रहे हैं लेकिन निवेशकों का पैसा नहीं लौटा रहा है।

सहारा इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ से देखे 

इन लोगों के संपत्ति से निवेशकों का पैसा मिलना चाहिए जिसके लिए जल्द ही जिला के उपयोग एवं एसएसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे भाजपा ने किसान मोर्चा के प्रदीप भैया ने बताया कि सहारा इंडिया में गरीब लोगों का अधिकतर पैसा फसा हुआ है जिससे लोग काफी परेशान हैं और सहारा द्वारा जल्द पैसा वापस नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। Sahara India Today News

सहारा इंडिया WhatsApp Group को
यहां से Join करें

Leave a Comment