Sahara India News Today : सहारा इंडिया निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 26 हजार 249 निवेशकों को 18 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान
सहारा इंडिया के निवेशकों की भुगतान की बात करें, देश में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर सहारा इंडिया से पैसे वापस हो रहे हैं। वही यह खबर निकल कर आ रही है की 26 हजार 249 निवेशकों को 18 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर। जानने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहें।
सहारा इंडिया WhatsApp Group से ज्वाइन होने के लिए
Sahara India News Today
सहारा इंडिया कंपनी के 1146 ऐसे निवेशक हैं जिनका भुगतान के लिए एक करोड़ 32 लाख का चेक जारी किया गया। वही बताया जा रहा है कि अब तक जिले में चिटफंड कंपनियों के द्वारा कुल 26 हजार 249 निवेशकों को लगभग 18 करोड 14 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। शासन के मंदसौर उप जिले में चिटफंड कंपनी के निवेशकों को लगातार सहारा के द्वारा वापस दिलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर जो मेरी निवेशक अपना राशि को दिए थे उन सभी को वापस दिलाने का काम हो रहा है और राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है निवेशकों को राशि वापस प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी के अंतर्गत सहारियान ई मल्टीप्लस सोसाइटी लिमिटेड, क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड तथा सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों से पर्याप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा कराया गया है।
ये भी पढ़े >>> विधानसभा में उठा सहारा इंडिया में फंसे लाखों लोगों के पैसे का मुद्दा, जल्द कार्रवाई की हुई मांग, यहाँ से पढ़े पूरा खबर
Sahara India News Today
पूर्व में कंपनी के कुल 2 हजार 876 निवेशकों को लगभग तीन करोड़ रुपए 3600000 रुपए का भुगतान किया गया है। यह भुगतान तहसीलों के द्वारा कराया गया है। वर्तमान में लगभग 1146 और निवेशक है जिनका आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। जिन्हें उनके निवेश राशि का 25% लगभग ₹13200000 का भुगतान संबंधित तहसील को चेक जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त निवेशकों को राजनांदगांव में तहसीलों के द्वारा 1073 निवेशक है जिनको भुगतान कराया गया है। डूंगरगढ़ तहसील के 54 निवेशक एवं छुई खदान तहसील के 19 निवेशक शामिल है। जिन्हें भुगतान हेतु चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी कर निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराया जाएगा। और इसके लिए निर्देश भी जारी किया गया है।
Sahara India News Today
सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कलेक्टर राजनंदगांव के खाते में लगभग आठ करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर सीएल मार्कंडेय ने बताया कि उक्त कंपनियों के 1556 निवेशक के आवेदन एवं जमा राशि का सत्यापन राजस्व विभाग के द्वारा एवं सहारा इंडिया कंपनी से कराया जा रहा है। सत्यापन उपरांत शीघ्र ही शेष निवेशकों का भुगतान भी किया जाएगा।
सहारा इंडिया WhatsApp Group से ज्वाइन होने के लिए
|| sahara india latest news,sahara india news,sahara india latest news today 2022,sahara india,sahara india ka paisa kab milega,sahara india ka news,sahara india pariwar latest news,sahara india ka paisa kaise milega||