Sahara India Limited Latest News
सहारा इंडिया में जमा पैसा कब मिलेगा, Shara India Fraud, Sahara India Refund Money, Sahara India Latest News Today, Sahara India News Today In Hindi, Sahara India News Today 2022, Sahara India High Court News, Sahara India Ki Agli Sunvai Kab hai, Sahara India News 8 December 2022, Sahara India Latest News Today
सहारा इंडिया WhatsApp Group पर
अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फसा हुआ है तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। बता दे की सभी निवेशक को 12 सालो के बाद पैसे मिलने के लिए तैयारी की जा रही है। ऐसे निवेशक
जो सहारा इंडिया या किसी और चिटफंड कम्पनी (Sahara India Cheat fund Company) में अपना पैसा निवेश किये है और उनका पैसा वापस नहीं मिला है। उन सभी लोगो के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है। आइये जानते है क्या है पूरा मामला, जानेंगे विस्तार से, बस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे।
Sahara India Limited Latest News
सहारा इंडिया (Sahara India) सभी को बेसहारा कर के रख दिया है। बता दे की सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा जमा लेने के बाद वापस नहीं (Sahara India Refund) दे रहा है। सहारा इंडिया में जितने भी निवेशक वो सभी गरीब और माध्यम वर्गीय लोग है। जो अपना गाढ़ी कमाई का पैसा बचाकर अपने भविष्य के लिए रखे थे। वो लोगो का पैसा सहारा मैच्युरिटी होने के बाद भी लोगो का पैसा नहीं दे रही है।
Sahara इंडिया ऑफिसियल नोटिस – यहाँ से देखे
बता दे की सहारा इंडिया लिमिटेड कम्पनी (Sahara India Limited Company) में बिहार के लोगो का लगभग 10 हजार करोड़ रुपया फसा हुआ है। ऐसे में न ही सही से कोर्ट में सुनवाई चल रही है। और न ही सहारा और सेबी (SEBI) कुछ कर पा रही है।
सहारा इंडिया (Sahara India) के खिलाफ हर बार जब कोर्ट में सुनवाई होती है तो कोर्ट अगली डेट सुनवाई का जारी कर देता है। लगातार 12 सालो के बाद भी न ही हाई कोर्ट कुछ कर पाई और न ही सहारा इंडिया और सेबी आपस में मिलजुलकर निवेशकों के पैसे वापस पर कुछ निर्णय ले पाए।Sahara India Limited Latest News
क्या केंद्र सरकार की मदद से सहारा इंडिया का पैसा वापस हो सकेगा।
अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया में या फिर और भी कोई कंपनी चिटफंड कंपनी में आपका पैसा फसा हुआ है।
तो यह खबर आपके लिए है। यहां पर जो भी निवेशक अपना पैसा सहारा या कोई भी चिटफंड कंपनी (Sahara Cheat Fund Company) में जमा किए हैं उनसे एक केंद्र सरकार बात कर रही है।
जो भी निवेशक सहारा इंडिया के खिलाफ कंप्लेन किए हैं या शिकायत दर्ज किए हैं । उन सभी को पत्र पढ़ा जा रहा है। और सामने आकर उनकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है। क्योंकि लगातार कई सालों से सहारा इंडिया के खिलाफ प्रयास चल रहा है।
बता दे कि सहारा इंडिया (Sahara India) के खिलाफ कई बार आरोप भी लगे हैं। लेकिन इन सभी बातों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है
कि जितने भी निवेशक हैं या कोई भी जनता जिनका तीन तरह के चिटफंड सोसायटीओं में और उनसे इनको पैसा वापस नहीं हो रहा है। तो उस पर कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यहां पर केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि सबसे पहला कर्तव्य है निवेशकों को पैसा लौटाना।
Sahara इंडिया ऑफिसियल नंबर – यहाँ से देखे
आप लोग जितने भी यह पोस्ट को पढ़ रहे हैं क्या आपको लगता है कि केंद्र सरकार इस पर विचार विमर्श कर पाएगी। कि सहारा इंडिया का केस आगे चलता ही रहेगा। और गरीब और निवेशकों का पैसा अटका रहेगा। इसका जवाब नीचे कमेंट करके जरूर दे।
सहारा के पेमेंट के इंतजार में कई लोग इस दुनिया को छोड़ चुके हैं।
बता दें कि जो भी सहारा इंडिया में पैसा जमा किए हैं वह लोग अपने पैसे के इंतजार में कई लोग इस दुनिया को छोड़ चुके हैं और
कई लोग अभी भारी मुसीबत में पड़े हुए है। क्योंकि बहुत सारे लोग अपना भारी भरकम पैसा भी सहारा इंडिया में लगाए हुए हैं। ऐसे में गरीब निवेशक पैसे नहीं मिलने पर या तो खुदकुशी कर रहे हैं। या फिर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनका पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाया जाए।Sahara India Limited Latest News
सहारा इंडिया ऑफिसियल वेबसाइट – यहाँ से चेक करे
निवेश का पैसा अब नहीं आएगा
लोग के पूछे जाने पर फोन के तरफ से यह जवाब मिलता है। किस सहारा सेबी और सरकार के बीच फसकर लोगों का जिंदगी बेकार हो गया।
क्योंकि ना सरकार कुछ कर पा रहे हैं ना हाईकोर्ट कुछ कर पा रहा है और ना ही सहारा के मालिक सुब्रत राय कुछ कर पा रहे हैं। सहारा का मालिक सुब्रत राय का कहना है कि जिन लोगों का पैसा फंसा हुआ है उनका पैसा सभी सेबी के पास जमा है।
लेकिन से भी कहता है कि सहारा ने कुछ गड़बड़ी की है और ओरिजिनल बोर्ड पासबुक नहीं दे रहा है। जिसके कारण से बिया मानने को तैयार ही नहीं हो रहा है कि सहारा का पैसा मेरे पास जमा है।
सहारा एजेंट का क्या कहना है।
Sahara सहारा एजेंटों से की गई बातों में यह बात सामने निकल कर आई की सहारा इंडिया का पेमेंट भले ही लेट से होगा लेकिन होगा जरूर।
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि सहारा इंडिया का निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द वापस करें। सहारा इंडिया का एजेंटों का एक बात और सामने निकल कर आई है उन लोगों का कहना है कि बहुत सारे निवेशक हैं जिनके तरफ से आए दिन धमकी मिलती है।
ऐसे में एजेंट भी डरे हुए हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा सहारा इंडिया आखिर पैसा कब तक लौट आएगा। कुछ एजेंटों का कहना है कि सहारा इंडिया में पैसे पैसे के चलते कुछ एजेंट आत्महत्या भी कर लिए है।
सहारा इंडिया WhatsApp Group पर
Sahara India Official Notice | Click Here |
Sahara India Official Number | Click Here |
Sahara India Official Website | Click Here |