Sahara India Latest News : सहारा पीड़ितों को हक के पैसे दिलाने के लिए कांग्रेस फिर पहुंचा कलेक्ट्रेट

|| Sahara India News, Sahara India Latest News, Sahara India News Today, Sahara India Ki Agli Sunvai Kab Hai, Sahara India News Today 2022 In Hindi, Sahara India Payment News, Sahara India Refund, Sahara India Helpline Number, Sahara India Scheme || 

सहारा पीड़ितों को हक के पैसे दिलाने के लिए कांग्रेस फिर पहुंचा कलेक्ट्रेट

Sahara सहारा इंडिया से फ्रॉड से शिकार हुए लोग जगह जगह पर है। ताजा खबर में आपको बता दें कि सहारा पीड़ितों को जमा पूंजी वापस दिलाने के लिए जो भी खांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में फिर हल्ला बोल किया है। आज का ताजा अपडेट इस आर्टिकल में जानेंगे।

सहारा इंडिया के मामले सभी जगह चल रहे हैं। सहारा पीड़ितों का जमा पूंजी को वापस निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल किया है। जिलाधीश के नाम एसडीएम को सौपा आवेदन में जोगी कांग्रेस ने तहसीलदार द्वारा बनाए प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को नहीं भेजने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के सृजन के शभा कक्ष के बाहर सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ निवेशकों ने जमकर नारेबाजी की। इसी बीच मामला बढ़ने पर एसडीएम गगन शर्मा यहां पर मिलने आए। तो जनता के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नाम उनको शिकायत पाती सौंपते हुए कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन को पहले पांच सूत्रीय ज्ञापन दे चुके हैं।

Sahara India Latest News

वहीं पुलिस ने सहारा के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करते हुए उनके आने को शिकायतों को भी संजोगा है। जांच के आगे क्रम में डिप्टी कलेक्टर ने विगत 12 अक्टूबर को तहसीलदार को जांच पर उचित प्रतिवेदन आहूत कराने का भी निर्देश दिया। तहसीलदार ने सहारा इंडिया को विधिवत नोटिस देते हुए हित बाद पांच करो को बुलाया और व्यंग लेकर दस्तखत कर आया। साथ ही सुनवाई भी की। लेकिन उसके उपरांत 29 सितंबर को प्रतिवेदन डिप्टी कलेक्टर के पास भिजवा दिया गया था।

ये भी पढ़े >>> Sahara India News : सहारा इंडिया निवेशकों को लेकर आई बड़ी खबर, जरूर जाने भुगतान कब से होगा

Sahara India Latest News

सहारा के मामले में जोगी कांग्रेस का कहना है कि डिप्टी कलेक्टर ने 1 दिसंबर को तहसीलदार को यह कहते हुए प्रतिवेदन वापस भिजवा दिया की इसे एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारी के पास भेजें। इस बीच पता चला कि प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारी ने एसडीएम के पास वापस प्रेषित कर दिया। चौकी अनवेषण अधिकारी और आला अफसरों का मौखिक कथन है कि बगैर प्रतिवेदन के जांच की अग्रिम कार्यवाही नहीं होगी।

बिहार का तहसीलदार द्वारा तैयार किए गए प्रतिवेदन को जल संबंधित अधिकारी और थाना प्रभारी को भिजवाने का फरमान जारी करें। अगर प्रशासन ने सहारा पीड़ितों के पक्ष पर ध्यान नहीं दिया तो जो भी कांग्रेसी और आंदोलन करेगा और जल्द से जल्द निवेशकों के पैसे दिलाएगा। जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे लोगों में जोगी कांग्रेस के मुखिया आशीष उपाध्याय, ट्विंकल दास, सहारा पीड़ित में विकास निगानिया, कमलेश कुकरेजा के साथ आईटीआई कॉलोनी और जटमल की महिलाएं भी शामिल थी।

Sahara India Latest News Today Click Here
Sahara India Official Website  Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here 

Leave a Comment