सहारा ने निवेशकों के 24000 करोड रुपए लौटाने को कहा, Sahara Asked To Return Rs.24000 Crore to investors, Sahara India News, Sahara India High Court News Today, Sahara India Latest News Today, SAhara India Ki Agli Sunvai Kab Hai, Sahara India Breaking News Today, Sahara India
Sahara Asked To Return Rs.24000 Crore to investors
इस वक्त की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से निकल कर आ रही है। जिसमें सहारा ग्रुप को बहुत बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सहारा ग्रुप के खिलाफ सेबी और सिक्योरिटी को फैसलों को एक कायम रखा है। सहारा को लौटानी होगी निवेशकों के 24000 करोड़ रुपये। Sahara Asked To Return Rs.24000 Crore to investors जाने की पूरी खबर क्या है विस्तार से जानेंगे, जानने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे।
सहारा इंडिया Whatsapp Group से जुड़ने के लिए
Sahara Asked To Return Rs.24000 Crore to investors
जैसा कि आप सभी को पता होगा ही कि सहारा और सेबी का विवाद सालों से चलता आ रहा है। और इसी बीच सहारा का निवेशकों का गुस्सा चरम सीमा पर है निवेशक आए दिन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस तरफ सुप्रीम कोर्ट में सहारा सुनवाई को लेकर प्रतिदिन सुनवाई चल रहा है। पिछले 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सहारा के मामले में किसी कारण बस सुनवाई रद्द कर दी गई थी।
आपको बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बहुत ही बड़ा फैसला निकल कर आ रहा है जिसमें बताया गया है कि सहारा को 24000 करोड़ रुपये निवेशकों पर वापस करने होंगे। यह फैसला सुनाते हुए सहारा पर कड़ा एक्शन लिया गया। कड़े एक्शन में बताया गया कि सहारा जल्द से जल्द उनकी तय की गई 24 हजार करोड़ रुपया को वापस करें।
सहारा इंडिया की ऑफिसियल नंबर – यहाँ देखे क्लिक करे
सेबी का आरोप
लगातार सेबी का कहना है कि सहारा ने हाउसिंग और सहारा रियल एस्टेट ने गलत तरीके से डिवेंचर जारी करके यह पैसे निवेशकों के लिए हैं। सेबी ने पहले से ही आदेश दे रखा है ब्याज सहित पैसा चुकाने का जो 24 हजार करोड़ रुपये बनता है। और यह पैसा अब सहारा ग्रुप को लौटाना होगा। सहारा ने लगभग 17000 करोड़ रुपये मार्केट से गलत तरीके से उगाही किया है। सहारा ने ट्रैवलर् में अपील की लेकिन वहां सहारा को मुंह की खानी पड़ी। और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी बहुत सख्त आदेश देते हुए 3 महीने के भीतर ना सिर्फ सहारा को पैसा चुकाने का आदेश दिया है बल्कि ब्याज समेत पैसे चुकाने होंगे। और यह रकम 24000 करोड रुपए बनते हैं। और इसके लिए सहारा को फिर से 3 महीने का वक्त दिया गया है।
सहारा इंडिया पेमेंट के लिए – यहाँ क्लिक करे
सहारा को अब किसी दरवाजे को खटखटाने की उम्मीद नहीं बची
सुप्रीम कोर्ट का द्वारा सहारा को इस फैसले को अमल में लाना ही होगा। निवेशकों के पैसे वापस करने ही होंगे किस शहर को अब किसी दरवाजे को खटखटाने की उम्मीद नहीं बची है। सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही विस्तार से इस पर सुनवाई करते हुए कहा है। कि कोई जल्दबाजी में यह फैसला नहीं लिया गया है। हाला की रिव्यू पिटीशन का रास्ता रहता है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लेकिन रिव्यू पिटिशन उन्हीं दो जजों के पास जाती है जो यह फैसला सुनाते हैं। लेकिन इतने विस्तार से सुनवाई के बाद रिव्यू पिटिशन के जरिए भी सहारा को कोई रास्ता नहीं मिलेगा। इसकी उम्मीद कम जताई जा रही है। तो ऐसे में सहारा के सामने अब रास्ते बंद हो जाते हैं। वैसे जो निवेश और वह पैसे जो निवेशकों के लिए गए थे ब्याज समेत लौटाने ही होंगे सहारा श्री को।
सहारा इंडिया की अगली सुनवाई कब है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि सहारा इंडिया की अगली सुनवाई 7 दिसंबर 2022 को होगी। सहार इंडिया की खबर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
सहारा इंडिया Whatsapp Group से जुड़ने के लिए
Latest News
जिओ ने अचानक अपना रिचार्ज किया सस्ता, Jio Lo Recharge Plan