Online Birth Certificate : कैसे बनाएं , . डॉक्यूमेंट, नियम-कानून,आवेदन किस तरह से होता है

Online Birth Certificate

यह कई सरकारी योजनाओं से दूसरे योजनाओं के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ता है कई बार तो Birth Certificate, सर्टिफिकेट आईडी की तरह भी काम आता है। पहले Birth Certificate बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर के कई चक्कर काटना पड़ता था अब Birth Certificate और Death Certificate दोनों ही सर्टिफिकेट बनवाना हुआ काफी आसान हो चुका है

Apply Birth Certificate

Birth Certificate के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब ऑनलाइन मिल जाता है Registrtion फ्रॉम अब Online मिल जाता है
Register General and Census Commissionr, India की Website, https//crsorgi.gov.in/index.php/auth/signup जाना होगा अपने इस लेख के माध्यम से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए पूरा रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया समझाएंगे

 

Online Apply Birth Certificate

ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको नीचे दीए गए स्टेप को फॉलो करना है ताकि आप बड़े ही आसानी से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकेंगे

 स्टेप 1. सबसे पहले ऊपर दी हुई वेबसाइट पर Login करना होगा
 स्टेप 2 . रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट से Birth Certificate From Download करें, यह फॉर्म Registrar ऑफिस से भी आप ले सकते हैं
  स्टेप 3 . जन्म के 21 दिनों के भीतर फॉर्म भरकर अपने नजदीक के रजिस्टार के पास जमा कर दें एप्लीकेशन को पोस्ट से नाम भेजें उसके नीचे रजिस्टार का पता मिल जाएगा जरूरी कागज भी साथ में रख ले देवी दस्तावेज भेजो कि पूरी लिस्ट आपको हम नीचे दे रहे हैं
स्टेप 4. रजिस्टार को आपका एप्लीकेशन मिलते ही आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर कंफर्मेशन का रिपोर्ट आ जाएगा
स्टेप 5. Register को मिलते ही आपसे जन्म के वक्त से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे समय ,तारीख, जन्म स्थान, माता-पिता का आईडी प्रूफ. और नर्सिंग होम की डिटेल्स चेक करेगा

Birth Certificate के लिए लगेगा यह कागज

. हॉस्पिटल या नर्सिंग होम के तरफ से जारी बट लेटर रूप
. माता-पिता का बर्थ सर्टिफिकेट
. (Mother-Father) माता-पिता का आईडी प्रूफ
. माता-पिता की तरफ से डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट
यदि आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, या राशन कार्ड है तो इनमें से कोई एक प्रूफ लगेगा

 

ये भी पढ़े >>>

Sahara India Refund List : सिर्फ इन निवेशकों को मिलेगा सहारा रिफंड का पैसा नई लिस्ट हुआ जारी चेक करें अपना लिस्ट में नाम

DEO RECRUITMENT 2023 : 10000 पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर भरती 10th 12th पास करें अप्लाई

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023 : डाटा एंट्री के लिए बिहार विधानसभा के तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर और असिस्टेंट पदों पर निकली वैकेंसी

Check online Birth certificate Status

Death and Birth Certificate एप्लीकेशन वाला वेबसाइट पर सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक करने का भी ऑप्शन होता है फॉर्म जमा करने पर आपका एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाएगा उसी के जरिए एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
एप्लीकेशन मिलने के बाद अधिकारी लगभग 10 दिनों के अंदर सर्टिफिकेट जारी कर देता है सर्टिफिकेट मिलने पर वहां दाएं तरफ 10 से 15 अंकों का एक कोड लिखा रहेगा यही आपका बर्थ सर्टिफिकेट का आईडी नंबर होगा

A Few Things To Keep In Mind.

1. अगर आपका बच्चा का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो Parents Registration के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। उस स्थिति में Registration का जिम्मेदार हॉस्पिटल का होता है अगर बच्चा घर में पैदा हुआ है तो अभिभावक अपना नाम से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दे सकता है

2. Birth certificate पीएम के अनुसार 21 दिन के अंदर Certificate के लिए आवेदन कर देना चाहिए 21 दिन के अंदर Birth certificate के लिए आवेदन करने पर ₹20 का Registration फी देना होगा

3. यदि आप 21 दिनों के बाद Registration करवाते हैं तो आवेदन शुल्क के साथ लेट फीस ₹2 देना होगा
4. यदि आप 30 दिनों के बाद Birth certificate के लिए आवेदन करते हैं तो आपको अधिकारी से लिखित एक एप्लीकेशन और Affidavit की जरूरत होगी Registration फीस के साथ ₹5 लेट फाइन भी देना होगा
5. यदि आप 1 साल के बाद Birth Certificateके लिए आवेदन करते हैं तो आपको सभी जरूरी कागज Magistrate के पास वेरिफिकेशन के लिए जमा करना होगा और ₹10 लेट फाइन देना होगा

Birth Certificate Online Apply
Apply Online Click Here

इसी तरह का आर्टिकल और गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब के लिए हमारे इस टेलीग्राम चैनल से जुड़े आप हमारे ब्लू कलर का टेलीग्राम चैनल को टच करके जुड़ सकते हैं
Telegram l Join Now

Telegram Join Here

Leave a Comment