BSEB Patna 2023 : यदि आप बिहार से है तो ऐ खबर सिर्फ़ आप के लिए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बड़ा बदलाव

BSEB Patna 2023

BSEB PATNA यदि आप बिहार से हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर और मैट्रिक का मासिक परीक्षा के समय में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है बिहार बोर्ड नवमी दशमी और ग्यारहमी और बारहमी की मासिक परीक्षा 25 सितंबर 2023 से शुरू किया जा रहा है आगमी परीक्षा के कार्यक्रम समय में बदलाव किया गया है
छात्रों को परीक्षा में जाने से पहले समय की जानकारी पूरी ले लेना चाहिए नवमी और दशमी की परीक्षा प्रथम पाली 9:30am बजे से 11:00 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए 11:30 am मिनट से 1:00 pm तक आयोजित किया जाएगा , यह परीक्षा 27 सितंबर तक चलेगा
दूसरी ओर 11th और 12th की परीक्षा प्रथम पाली 1:30 pm बजे से 3:00 pm बजे तक और द्वितीय पाली 3:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा ये परीक्षा 4 अक्टूबर तक संचालित रहेगा

BSEB Patna 2023
BSEB Patna 2023

BSEB Patna 2023 परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर से होगा

9th और 10th का परीक्षा पहले दिन 25 sep
को होने जा रहा है
इसमें पहली पाली में मातृभाषा और
दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा का परीक्षा लिया जाएगा
वही 26 sep को प्रथम पाली में विज्ञान और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए संगीत का परीक्षा और
दूसरे पाली में सामाजिक विज्ञान का परीक्षा होगा
27 Sep को प्रथम पाली में गणित और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान और
द्वितीय पाली में अंग्रेजी का परीक्षा लिया जाएगा ।

 

BSEB Patna 2023 भौतिक का परीक्षा पहले दिन मे पहले पाली में लिया जाएगा

25 Sep से शुरू होगा 11th और 12th का परीक्षा इस परीक्षा में विज्ञान संकाय के पहेली दिन पहले पाली में भौतिक और
दूसरे पाली में रसायन शास्त्र का परीक्षा लिया जाएगा
वहीं वाणिज्य संकाय की पहले दिन पहले पाली और
दूसरी पाली में एंटरप्रेन्योरशिप और अकाउंटेंसी का परीक्षा लिया जाएगा
इसके साथ ही कला संकाय में प्रथम पाली में फिलासफी
और द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस का परीक्षा होगा।
29 Sep को कंप्यूटर साइंस की प्रथम पाली और दूसरे पाली में अतिरिक्त विषय का परीक्षा होगा वही
30 Sep को कृषि अर्थशास्त्र का परीक्षा प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में मनोविज्ञान का परीक्षा लिया जाएगा

यह भी पढ़ें >>> ANM Niyukti 2023 : बिहार राज्य में बदल गया एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया अब इंटरव्यू के साथ देना होगा परीक्षा जानिए पूरा डिटेल्स

3 अक्टूबर को प्रथम पाली में समाजशास्त्र का परीक्षा
दूसरे
पाली में संगीत का परीक्षा लिया जाएगा
आखिरी दिन यानी 4 अक्टूबर को प्रथम पाली में इतिहास और द्वितीय पाली में गृह विज्ञान का परीक्षा होगा
26 Sep विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में बायोलॉजी का परीक्षा लिया जाएगा।
वही कला संकाय में प्रथम पाली में गणित और
द्वितीय पाली में ज्योग्राफी का परीक्षा लिया जाएगा
इसके अलावा वाणिज्य संकाय में दूसरे पाली में बिजनेस स्टडीज का परीक्षा होगा
27 Sep को विज्ञान कला और वाणिज्य संकाय के अंग्रेजी और हिंदी विषय के प्रथम पाली में और अनिवार्य विषय समूह का परीक्षा लिया जाएगा

BSEB Patna 2023 के तरफ से परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

11th और 12th का परीक्षा नए समय के अनुसार 1:30 बजे से 3:00 बजे तक प्रथम पाली और 3:30 बजे से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में लिया जाएगा और 11th और 12th का परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होने वाला परीक्षा 5 अक्टूबर को लिया जाएगा
इस परीक्षा को लेकर लखीसराय में 11 शिक्षण संस्थान को केंद्र बनाया गया है इसमें 4956 परीक्षार्थी भाग लेने वाले हैं 11th और 12th के मासिक परीक्षा आयोजित होने में परेशानी को देखते हुए इसे टाल दिया गया है
BSEB ने क्लास 9th और 10th का मासिक परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी किया है
इसमें मासिक परीक्षा के साथ ही दूसरी जरूरी जानकारियां को साझा किया गया
परीक्षा के बारे में और डिटेल जानने के लिए बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर भी आप देख सकते हैं
दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन लिया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होना बहुत जरूरी है परीक्षा खत्म होने के बाद अक्टूबर में ही इसका रिजल्ट का घोषणा कर दिया जाएगा वहीं परीक्षा में समय पर प्रवेश करना बहुत जरूरी है। 

ब्लॉगर की बातें

रोजगार और समाचार के विभिन्न अवसरों से खुद को अपडेट करने का शानदार प्लेटफार्म आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और प्रतिदिन आपको रोजगार संबंधित जानकारियां और अन्य संबंधित जानकारियां आपको मिलता रहेगा धन्यवाद.

Telegram Join Here

 

 

Leave a Comment