BPSC : B.ed 2023
यदि आप बिहार से हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रहा है यदि आप B.Ed किए हुए हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है बिहार सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बहुत बड़ा तोहफा दिए हैं दूसरे चरण के तहत बिहार में जल्द 70692 शिक्षक की नियुक्ति का फैसला लिया गया है मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट के बैठक में इन प्रस्तावों पर मोहर लगाया गया जिन शिक्षकों की बहाली होने वाला है उनमें शिक्षा विभाग के तरफ से वर्ग 6 से 12 तक के अध्यापकों के लिए 69692, (पिछड़ा जाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 1000 शिक्षकों के पद शामिल हैं)
BPSC : B.ed 2023
उनकी नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगा इस भर्ती में कक्षा 1 से 5 तक के पद नहीं होगा ऐसे में बीएड वालों के लिए बहुत अच्छा खबर सामने निकल कर आ रहा है बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति ( स्थानांतरण ,अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमबली 2023 ) के तहत पंचायती राज्य एवं नगर निकाय संस्था के अधीन पहले से उच्च माध्यमिक शिक्षा के 18830 सृजित पद पर माध्यमिक शिक्षक के 18880 पद सृजित वार्षिक पद और 6 से 8 तक के 31982 पद रिक्त पद को पारित किया गया है 11 से 12 तक के लिए शिक्षकों को 18830 पद पर मंजूरी दिया गया है इसी तरह वर्ग 9th से 10th के लिए 18880 पद ,6 से 8 के लिए 31982 पदों की स्वीकृति दिया गया है।
ये भी पढ़े >>>India VS Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होने जा रहा है
प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए अनुभव योग्यता घटाया गया है
अब आपको बताते चले की सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए 8 वर्ष का अनुभव मान्य होगा ।
पहले इस पद के लिए 10 वर्षों का अनुभव आवश्यक था लेकिन कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ( नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त ) कर (संशोधन) नियमावली 2023 को स्वीकृति दिया गया है आगे होने वाली परीक्षा के लिए प्रारूप और सिलेबस में संशोधन कर शिक्षा विभाग और बीएससी दोनों मिलकर तय कर सकते है।
आपको बताते चले कि इन पदों पर नियुक्ति होगा
11th – 12th | 18830 |
9th – 10th | 18880 |
6 – 8 | 31982 |
ब्लॉगर की बातें
रोजगार और समाचार के विभिन्न अवसरों से खुद को अपडेट करने का शानदार प्लेटफार्म आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और प्रतिदिन आपको रोजगार संबंधित जानकारियां और अन्य संबंधित जानकारियां आपको मिलता रहेगा धन्यवाद.
Telegram | Join Here |
Telegram / Join Here