10th Hindi 19 November Answer Key: Bihar Board 10th Hindi Objective Subjective, 10th Hindi Sent-up Exam Viral Question

10th Hindi 19 November Answer Key: Bihar Board 10th Hindi Objective Subjective, 10th Hindi Sent-up Exam Viral Question Bseb Help

10th Hindi 19 November Answer Key:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB) के द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं Sent-Up परीक्षा तिथि 19 नवंबर से 26 नवंबर तक होने वाले परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम छात्र एवं छात्राओं को इस पोस्ट में स्वागत करते हैं इस पोस्ट में बताने वाले हैं 19 नवंबर 2025 हिंदी परीक्षा का इस लेख में Objective+Subjective देने वाले हैं 10th Hindi Answer Key 2025 ….पुरा पोस्ट अवश्य पढ़ें….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 November Hindi Answer Key 2025: View

Board Name BSEB
Exam Type Sent-Up
Class 10th (matric)
Exam Date 19 Nov – 23 Nov
WhatsApp Channel Follow Link
Official site Link
Telegram Channel Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2025: Bihar Board Sent-up Exam:-

BSEB के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा का आयोजन नवंबर के महीने में किया है मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर के बीच आयोजित किया गया है और जो भी छात्र एवं छात्राओं परीक्षा में शामिल नहीं होते है तो है तो उसे परीक्षार्थी का वार्षिक परीक्षा का फाइनल एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जाएगा पूरी जानकारी के लिए पूरा पोस्ट पढ़े……

10th Hindi Sent-up Exam Answer Key 2025, Bihar Board 10th Hindi Objective Subjective 19 November 2025 , 19 November 10th Hindi Answer Key 2025,

प्रश्न संख्या उत्तर विवरण
1. (D) ‘ऊ’ वर्ण का उच्चारण-स्थान ओष्ठ (होंठ) है।
2. (A) उद्धरण चिह्न (” “) है।
3. (C) ‘संदर्भ’ शुद्ध शब्द है।
4. (A) हिन्दी भाषा की लिपि देवनागरी है।
5. (C) हिन्दी में पाँच अनुनासिक वर्ग (ङ, ञ, ण, न, म) हैं।
6. (D) विशेष बल देने की क्रिया को बलाघात कहते हैं।
7. (A) ‘पावक’ का संधि-विच्छेद पौ+अक है (अयादि संधि)।
8. (B) ‘पयः + पान’ की संधि ‘पयोपान’ है (विसर्ग संधि)।
9. (C) ‘अजंत’ का संधि-विच्छेद ‘अच् + अंत’ है (व्यंजन संधि)।
10. (B) हर्ष, विषाद आदि भावों के लिए विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग होता है।
11. (A) ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ का संपादित अंश है।
12. (A) यह कथन सेन साहब की धर्मपत्नी का है, जो खोखा के लिए था।
13. (D) प्रपद्यवाद (नकेनवाद) के प्रवर्तक नलिन विलोचन शर्मा हैं।
14. (B) ‘प्रेम की पीर’ के कवि घनानंद को कहा जाता है।
15. (C) कवयित्री अनामिका रचित रचना ‘अनुष्टुप’ है।
16. (A) रामधारी सिंह दिनकर का जन्म सिमरिया, बेगूसराय (बिहार) में हुआ था।
17. (B) जीवनानंद दास की ‘वनलता सेन’ को श्रेष्ठतम प्रेम कविता कहा गया है।
18. (D) पीटर ब्रुक के निमंत्रण पर लेखक आविन्यों गए थे।
19. (D) साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान समाजवादी व्यवस्था में सम्भव है।
20. (C) आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्य-कुशलता के लिए’ श्रम विभाजन को आवश्यक मानता है।
21. (A) ‘मोती’ पुंलिंग शब्द है।
22. (B) ‘शताब्दी’ स्त्रीलिंग शब्द है।
23. (C) ‘सँपेरा’ का स्त्रीलिंग रूप ‘सँपेरिन’ है।
24. (D) ‘यह काम आप पर निर्भर करता है’ शुद्ध वाक्य है।
25. (D) ‘लावारिस’ में ‘ला’ उपसर्ग है।
26. (C) ‘रामायण’ शब्द में ‘आयन’ प्रत्यय है (‘राम + आयन’)।
27. (A) ‘कौड़ी’ देशज शब्द है।
28. (D) ‘कालीन’ विदेशज शब्द है (तुर्की भाषा का)।
29. (A) ‘शायद वह गा रहा होगा’ संदिग्ध वर्तमानकाल का उदाहरण है।
30. (C) हिन्दी में सर्वनामों की संख्या ग्यारह है (मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या)।
31. (D) ‘दही वाली मंगम्मा’ के लेखक श्रीनिवास हैं।
32. (C) सुजाता का वास्तविक नाम एस० रंगराजन है।
33. (B) ‘धरती कब तक घूमेगी’ का हिन्दी अनुवाद साँवर दइया ने किया है।
34. (C) ‘ढहते विश्वास’ में गुणनिधि ने स्वेच्छा-सेवक दल का गठन किया था।
35. (C) मंगु की माँ के लिए माघ महीना आराध्यदेव बन गया था।
36. (D) ‘घोड़े बेचकर सोना’ का अर्थ बेफिक्र होना है।
37. (D) ‘एक पंथ दो काज’ का अर्थ एक काम से दूसरा काम हो जाना है।
38. (A) ‘किलकारी’ शुद्ध है, जबकि अन्य अशुद्ध हैं (‘सोसाइटी’, ‘दूरदर्शिता’, ‘निष्ठुरता’ होने चाहिए)।
39. (A) ‘कुबेर’ का पर्यायवाची ‘यक्षराज’ है।
40. (C) ‘मनोरथ’ का पर्यायवाची इच्छा है।
41. (B) ‘आधुनिक’ का विलोम शब्द ‘प्राचीन’ है।
42. (C) ‘घोड़ा’ शब्द का बहुवचन रूप ‘घोड़े’ है।
43. (B) ‘मैं घड़ा भरता हूँ’ सकर्मक क्रिया का उदाहरण है (कर्म: घड़ा)।
44. (C) ‘कटोरा’ देशज शब्द रूप का उदाहरण है।
45. (C) जिसका पूर्वपद संख्याबोधक हो, वह द्विगु समास होता है।
46. (D) ‘पानी’ द्रव्यवाचक संज्ञा है।
47. (B) ‘अत्यंत’ (विशेषण सुंदर की विशेषता बताने वाला) प्रविशेषण है।
48. (A) ‘कोई आदमी’ सार्वनामिक विशेषण का उदाहरण है।
49. (B) ‘सेनापति’ (सेना का पति) तत्पुरुष समास है।
50. (D) ‘वीणापाणि’ (वीणा है जिसके हाथ में, अर्थात सरस्वती) बहुव्रीहि समास है।
51. (C) ‘परिश्रमी छात्र अवश्य सफल होंगे’ सरल वाक्य है।
52. (B) ‘आप भला तो जग भला’ में ‘आप’ निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है।
53. (D) ‘चमक’ शब्द का विशेषण रूप ‘चमकीला’ है।
54. (C) ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए एक शब्द ‘युधिष्ठिर’ है।
55. (A) ‘जो भेदा या तोड़ा न जा सके’ के लिए एक शब्द ‘अभेद्य’ है।
56. (C) ‘लाभ के बदले हानि होना’ मुहावरे का अर्थ ‘लेने के देने पड़ना’ है।
57. (A) ‘भारत के प्रधानमंत्री’ संज्ञा-पदबंध का उदाहरण है।
58. (B) ‘शिक्षा और संस्कृति’ पाठ की विधा शिक्षाशास्त्र है।
59. (A) ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ के लेखक नलिन विलोचन शर्मा हैं।
60. (A) स्वामी विवेकानंद ने मैक्स मूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ कहा है।
61. (C) वात्स्यायन रचित ग्रंथ का नाम ‘कामसूत्र’ है।
62. (A) गुणाकर मुले के अनुसार दक्षिण भारत से नागरी लिपि के लेख आठवीं सदी से मिलते हैं।
63. (B) बहादुर अपनी माँ की मार के कारण घर से भागा था।
64. (C) गुरु नानक की भेंट मुगल सम्राट बाबर से हुई थी।
65. (B) ‘सुजान रसखान’ में कृष्ण-भक्ति संबंधी रचनाएँ हैं।
66. (D) ‘मो अँस्वानिहिं लै बरसौ’ घनानंद का कथन है।
67. (A) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ भारतेन्दु युग के कवि थे।
68. (B) कवि सुमित्रानंदन पंत के अनुसार भारतमाता अपने ही घर में प्रवासिनी बनी हुई है।
69. (D) रामधारी सिंह दिनकर को ‘उर्वशी’ पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
70. (D) बिरजू महाराज ने अपने बाबूजी को ₹500 नजराना देकर गण्डा बँधवाया था।
71. (B) कार्थूसियन सम्प्रदाय मौन में विश्वास करता है।
72. (D) विनोद कुमार शुक्ल रचित ‘मछली’ शीर्षक कहानी ‘महाविद्यालय’ कहानी संकलन से ली गयी है।
73. (A) बिस्मिल्ला खाँ पर रोचक शैली में लिखा गया व्यक्तिचित्र ‘नौबतखाने में इबादत’ है।
74. (C) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म पोरबंदर, गुजरात में हुआ था।
75. (C) ‘बहादुर’ शीर्षक पाठ में निर्मला लेखक की पत्नी थी।
76. (B) सीता के बेटों ने सीता को ₹100 माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया।
77. (B) मंगु के अलावा उसकी माँ को तीन संतानें (दो बेटे और एक बेटी) थीं।
78. (D) लक्ष्मी का पति लक्ष्मण कलकत्ता में नौकरी करता था।
79. (A) ‘नगर’ कहानी में मदुरै के बड़े अस्पताल का चित्रण है।
80. (C) वल्लि अम्माल की लड़की का नाम पाप्पति है।
81. (B) अमराई के पास रंगप्पा ने मंगम्मा का हाथ पकड़ा था।
82. (B) व्युत्पत्ति (उत्पत्ति) की दृष्टि से शब्दों के तीन भेद हैं (रूढ़, यौगिक, योगरूढ़)।
83. (D) कर्ताकारक की विभक्ति ‘ने’ है।
84. (B) अर्थ की दृष्टि से वाक्य के आठ भेद होते हैं।
85. (A) लिंग, वचन आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता, उसे अव्यय कहते हैं।
86. (B) ‘मिठास’ भाववाचक संज्ञा है।
87. (A) ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता में भक्ति भाव की अभिव्यक्ति हुई है।
88. (D) ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि हरी घास की गंध की चर्चा करते हैं।
89. (A) ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में बेटे को ‘ड’ वर्ण नहीं लिख पाने के कारण आँसू आते हैं।
90. (C) कवि वीरेंद्र डंगवाल को ‘दुष्चक्र में स्रष्टा’ काव्य संग्रह पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
91. (B) ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता में घर लौटने पर कवि ने देखा था कि बूढ़ा वृक्ष हरा-भरा हो गया था।

10th Hindi Subjective Question Answer 2025 19November 2025, 10th Hindi Subjective Answer 2025, 10th Hindi Subjective Sent-Up Exam ,
Bihar Board 10th Sent-Up Exam 2025:- Imp Link
10th Hindi Objective Click Here

Click Here

10th Hindi Subjective Click Here

Click Here

10th Dummy Admit Card 2025 Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

10th Sanskrit Sentup Exam Answer Key 2025: Bihar Board 10th Sanskrit Objective Subjective 19 November 2025

12th 10th Dummy Admit Card Today Out 2026: बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक इंटर डमी एडमिट कार्ड ये रहा Official लिंक

Leave a Comment